इंसान को हर समय सब कुछ नहीं मिलता है उसे इंतजार करना पड़ता है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने बताया, 'मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात धैर्य है। आंतरिक रूप से मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकती हूं, फिर मुझे लगता है कि अगर मैंने इस पटकथा को जाने दिया, तो क्या मुझे और फिल्में मिलेंगी? यह सोच मुझे हर समय परेशान करती है।'
मृणाल 'तूफान', 'जर्सी' और 'आंख मिचोली' जैसी दिलचस्प फिल्मों में नजर आने वाली हैं. मृणाल का कहना कि ये जरूरी नहीं है की सिर्फ काम करने के लिए आप कोई भी फिल्म कर लें। वह फिर से धैर्य की बात करती है, जबकि वह जानती है कि कोविड के कारण अन्य सभी फिल्मों की तरह, उनकी फिल्मों की रिलीज में भी देरी हो रही है। वह कहती हैं, 'यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने धैर्य रखते हैं।
'बटाला हाउस' के कुछ समय बाद 'घोस्ट स्टोरीज' आईं, और अब 'तूफान', 'जर्सी' और 'आंख मिचोली' में समय लग रहा है। मैं खुद को हर दिन बताती हूं, कि मुझे पता है कि यह मुश्किल है लेकिन इंतजार बेकार नहीं जाएगा। ये सभी विशेष कहानियां हैं और इनका हिस्सा बनना सम्मान की बात है। सभी फिल्में सेलिब्रेट करने लायक हैं।
Post A Comment:
0 comments: