राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की शादी साल 1946 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात के 2 साल बाद दोनों की शादी हुई थी. शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है बता दें कि शादी से पहले कृष्णा कपूर का नाम कृष्णा मल्होत्रा था. रीवा में शादी करने की वजह यह थी कि कृष्ण के पिता राय साहब करतार नाथ मल्होत्रा वहां के आईजी थे.
Third party image reference
उस वक्त पृथ्वीराज कपूर अपनी नाटक कंपनी के साथ रीवा पहुंचे थे, पृथ्वीराज कपूर उस वक्त एक बड़े अभिनेता थे ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा कृष्णा के पिता करतार नाथ मल्होत्रा के कंधों पर ही था. पृथ्वीराज कपूर के साथ उनके दो बेटे राज कपूर और शम्मी कपूर भी थे. उस वक्त राज कपूर की उम्र महज 22 साल थी, यहीं से पृथ्वीराज कपूर और कृष्णा के पिता के बीच दोस्ती हुई बाद में यही दोस्ती रिश्तेदारी में तब्दील हो गई. पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटे राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर के साथ तय कर दी, अब अपने बेटे राज कपूर की बारात मुंबई से रीवा लेकर पहुंचे थे.
Third party image reference
दोनों की शादी रीवा में सरकारी बंगले में हुई, रीवा नाम से कृष्णा को इतना लगाव था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रीमा रखा था. राज कपूर बेहद रंगीन मिजाज के माने जाते थे, शादी के बाद उनका नाम नरगिस, वैजयंती माला और जीनत अमान के साथ जुड़ा. वैजयंती माला के साथ नाम जुड़ने पर तो इतना विवाद हो गया था कि कृष्णा कपूर ने घर तक छोड़ दिया था फिर उन्होंने राज कपूर के सामने वैजयंती माला के साथ दोबारा काम ना करने की शर्त रखी इसके बाद ही वह दोबारा घर लौटीं लेकिन इन सबके बावजूद भी कृष्णा कपूर हमेशा उनके साथ रहीं और पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखा.
Post A Comment:
0 comments: