कलर्स चैनल पर दिखाया जाने वाला आप अभी का सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक बिग बॉस संस्करण 12 में सदस्यों के घर से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस सप्ताह के ‘Weekend Ki War’ में सलमान खान ने कृतिक और रोशनी पर गाज गिराई. आप सभी दर्शकों और चाहने वालों की VOTE में रोशनी और रितिक की जोड़ी को बेहद कमजोर दिखाया और इसी वजह से इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

जैसा कि आप सभी को मालूम ही होगा कि पिछले हफ्ते बिग बॉस ने किसी भी कंटेस्टेंट को घर से नहीं निकाला था लेकिन इस सकता है सभी को चौकाते हुए सलमान खान ने डबल एविक्शन की घोषणा कर दी. अब सवाल यह उठ रहा है कि इसके बाद अगले सप्ताह किस कमजोर कड़ी को बाहर निकलना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों पर यकीन किया जाए तो कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल निर्मल सिंह है घर से बाहर हो जाएंगे.

निर्मल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह एविक्शन से पहले एक इंटरव्यू दे रहे हैं और इस इंटरव्यू के दौरान वह अपने बिग बॉस के घर में बिताए समय के बारे में जानकारी दे रहे हैं. निर्मल के मुताबिक उनका सृष्टि रोड़े के साथ अच्छा तालमेल बन गया था. वह घर के बाहर सृष्टि को काफी मिस करेंगे.

हम आपको यहां बता दें कि निर्मल सिंह ने रोमिल के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की थी लेकिन वह बहुत ही खामोश रहे जिस वजह से घर में आए बाकी सदस्यों के साथ हैं काफी अच्छा तालमेल बिठा नहीं पाया और इसका खामियाजा उन्हें घर से बाहर आने के रूप में भुगतान करना पड़ा.

Post A Comment:
0 comments: