Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आखिर लड़कियों की बायीं तरफ ही क्यों छिदवाई जाती हैं नाक, जान लें इसका बड़ा कारण

आखिर लड़कियों की बायीं तरफ ही क्यों छिदवाई जाती हैं नाक, जान लें इसका बड़ा कारण

<-- ADVERTISEMENT -->




nose-rings-we-spotted
भारतीय संस्कृति और परंपरा के हिसाब से नाक छिदवाना बहुत जरूरी माना जाता है। लेकिन बहुत कम लड़कियां जानती है कि यह स्त्री की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के ल‍िए भी लाभकारी है। भारतीय महिलाओं के नाक छिदवाने के पीछे का कारण बेहद कम लोग जानते होंगे।

क्यों छिदवाई जाती हैं नाक:

नाक में छेद करवाने के लिए कोई विशेष उम्र नहीं होती है। इसे बचपन, किशोरावस्था, वयस्क होने पर कभी भी करवा सकते हैं। गर्भावस्था में भी महिलाएं नाक छिदवा सकती है। इससे शिशु पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है।

वेदों और शास्त्रों में लिखा गया है कि नाक छिदवाने से महिला को माहवारी पीड़ा से राहत मिलती है। इसके अलावा प्रसव के दौरान शिशु को जन्म देने में आसानी होती है। इससे माइग्रेन में भी राहत मिलती है।

बाई ओर क्‍यों छिदवाई जाती है नाक:

लड़कियों की बाई ओर की नाक छेदी जाती है क्योंकि उस जगह की नसें नारी के महिला प्रजनन अंगों से जुडी हुई होती हैं। नाक के इस हिस्से पर छेद करने से महिला को प्रसव के समय भी कम दर्द का सामना करना पड़ता है। इस वजह से बाई ओर नाक छिदवाई जाती है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Rochak

Post A Comment:

0 comments: