अश्लील फिल्म बनाने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के अलावा जो शख्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह हैं वेब सीरिज़ ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ट। इस मामले में खुद चार महीने तक जेल की हवा खा चुकी गहना राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद खुलकर उनका समर्थन करती आईं। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने एक न्यूड वीडियो डालकर लोगों को पोर्न और एरॉटिक वीडियो में फर्क समझाने की कोशिश भी की थी।
इतना ही नहीं गहना वशिष्ट आए दिन इस केस को लेकर मुंबई पुलिस पर निशाने भी साधती रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर गहना ने मुंबई पुलिसपर बेहद गंभीर आरोप लगाए। गहना ने इंस्टा पर फटे कपड़े पहनकर अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में आप देख सकते हैं, गहना ने एक पीले कलर का एक कुर्ता पहना है, जो हाथ पर से अंदर की तरफ से फटा हुआ है।
इसे शेयर कर गहना ने बताया कि वह अपने घर नहीं जा सकती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। गहना ने तस्वीर के साथ लिखा-'पुलिस वालों ने ये दुर्दशा कर दी है मेरी...सारे अकाउंट फ्रीज़ हैं, पैसे नहीं हैं, घर जा नहीं सकती नहीं तो पुलिस अरेस्ट कर लेगी। मोबाइल, लैपटॉप सब ले लिया, पिछली बार जमानत के लिए कार गिरवी रखवा दी थी।'
अपनी बात जारी रखते हुए गहना ने आगे लिखा- 'घर में अंजान लोगों ने कब्जा कर लिया है। वकील की फीस भी किसी से उधार मांग कर चुकाई। अब भी आप लोगों की आत्मा नहीं भरी है तो बनाते रहे झूठे केस....एक दिन सब सच सामने आएगा...जिन लड़कियों को आप लोगों ने मेरे खिलाफ खड़ा किया है, पैसा का लालच देकर कोई ना कोई सच सामने लाएगा।'
Post A Comment:
0 comments: