सुबह उठते ही दिख जाये ऐसी लड़की तो समझ लें, साक्षात लक्ष्मी का हो गया प्रवेश - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सुबह उठते ही दिख जाये ऐसी लड़की तो समझ लें, साक्षात लक्ष्मी का हो गया प्रवेश


<-- ADVERTISEMENT -->



वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन को सफल बनाने में बी बहुत महत्व है। जो भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पहले ही संकेतों के माध्यम से सचेत कर देती हैं, अवश्यकता है तो उन्हें समझने की। गरुड़ पुराण के आचार कांड में भी कुछ लक्षण बताए गए हैं, जिनसे जाना जा सकता है की सुबह घर से निकल कर मंजिल तक पहुंचने से पहले क्या अच्छा या बुरा हो सकता है।

इन चीजों का दिखना माना गया है शुभ:

# कोई लड़की पानी से भरा हुआ कलश लेकर जाते हुए दिख जाए तो घर में साक्षात लक्ष्मी का प्रवेश होता है। सफाई करते हुए महिला का दिखना बहुत अच्छा संकेत है। धन संबंधी कामों में सफलता के आसार बनते हैं।

# सोलह श्रृंगार किए हुए सुहागन महिला का दिखना महालक्ष्मी के दर्शन के समान है। जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें कभी असफल नहीं होंगे।

# लंबे केश, चौड़े एवं उन्नत ललाट वाली महिला भाग्यवान होती है। ऐसी महिला का पुरूष के जीवन में आना भाग्य के द्वार खोलता है।

# सौभाग्यशाली कन्याओं की आंखों के पोरों में लाली होती है। जब ऐसी कन्या का दर्शन हो जाए तो समझ जाएं सौभाग्य के द्वार खुलने वाले हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: