
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दूसरे बार मां बनने वाली हैं। इसी खुशी में करीना अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट (Kareena Kapoor New Home) हो गई हैं। करीना के नए घर को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही थीं। अब करीना ने इसमें अपने कदम रख दिए हैं। दूसरे बच्चे के साथ नई शुरुआत करने के लिए करीना और सैफ ने इस तरह से खास बनाया है। करीना ने अपने नए घर की तस्वीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। वैसे करीना का पुराना घर भी किसी महल से कम नहीं था। पुराने घर में भी फर्नीचर से लेकर इंटीरियर बेहद कमाल था।

करीना ने अपने नए घर को भी कुछ ऐसा ही लुक दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत का दरवाजा। करीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक बेड, हार्डवुड फ्लोर, ग्लास डोर और टेरेस एरिया दिखाई दे रहा है। वहीं दीवार पर करीना ने कुछ पुराने यादें भी लगाई हैं। इन फोटोज में करीना, सैफ और लाडले तैमूर दिखाई दे रहे हैं।

करीना के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो बालकनी का एरिया नजर आ रहा है। इस जगह पर कुछ पौधे लगे हुए हैं। करीना और करिश्मा बड़े ही प्यार से एक दूसरे के साथ बैठे हैं।

करीना का नया घर पुराने घर से भी आलीशान नजर आ रहा है। फैंस करीना को उनके ड्रीम होम के लिए ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। वहीं बाकी तस्वीरों के लिए भी इंतजार कर रहे हैं।

Post A Comment:
0 comments: