भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस दिनों अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य की एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह और प्लेन में दिखाई दिए।
हार्दिक ने ट्विटर अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरे बेटे की पहली फ्लाइट। हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में साल 2018 में खेला था।
हार्दिक ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों की 18 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और एक शतकीय पारी शामिल है। इसी के साथ ही उन्होंने इस दौरान 17 विकेट्स भी अपने नाम किए।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (फिटनेस के अधीन), ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर रवि अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अकसर पटेल।
Post A Comment:
0 comments: