शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी आई है। खबरों के अनुसार इसे 8 फरवरी को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। इसे पिछले महीने चीन में Mi 10 के अपडेटेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा चुका है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आइये, इसके फीचर्स जानें....
शाओमी Mi 11 में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ भी लॉन्च होगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 3200x1440 पिक्सल वाली 6.81 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले देगी। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया जाएगा।
कैमरा प्रेमियों के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन होगा। शाओमी Mi 11 में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें LED फ्लैश भी लगाया जाएगा। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसका रियर कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI पर चलेगा।इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज मिलेगा। वहीं, 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की ली पॉलीमर बैटरी दी जाएगी।
इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 45,300 रुपये में, 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 48,700 रुपये में चीन में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 53,200 रुपये है।
Post A Comment:
0 comments: