स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों देखने को मिल रहे हैं बहुत सारे ट्विस्ट इसी के साथ आपको बता दें कि इस हफ्ते की TRP की सूची जारी हो चुकी है जिसमें आपका चहेता धारावाही के तीसरे पायदान पर अपना स्थान बनाने में कामयाब हो पाया है वहीं बात करें पहले स्थान की तो हमेशा की तरह इस बार भी कलर्स चैनल पर आने वाला धारावाहिक नागिन 3 अपनी जगह बनाए हुए हैं.

इन सबसे हटकर बात करें शो की कहानी की तो आप सभी बहुत ही जल्द देखने वाले हैं धारावाहिक में 6 महीने का लीप जिसके बाद बदल जाएगी शो की पूरी कहानी. इस लीप के बाद आप सभी देखेंगे कि चली जाएगी नायरा की याददाश्त, जी हां नायरा सब कुछ भूल जाएगी, अपने कार्तिक को भी. कार्तिक नायरा की ऐसी हालत को देख पूरी तरह से टूट जाएगा, इसी के साथ शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है.

खबर यह है कि लीप के बाद होगी नए कार्तिक की एंट्री, ऐसा हमने इसलिए कहा क्योंकि यहां पर कार्तिक होंगे जो अपनी नायरा को पुरानी यादें वापस दिलाने के लिए बन जाएंगे पहले वाले कार्तिक. यही वजह है कि एक बार फिर से शो में देखने को मिलेगा कार्तिक का एक नया अवतार.

बता दें की शो का नया प्रोमो जल्द ही प्रसारित किया जा सकता है जिसमें नायरा कार्तिक कि नई जिंदगी आपको नजर आएगी. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आगे कौन सा नया मोड़ आने वाला है शो कि कहानी में.

Post A Comment:
0 comments: