Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

WhatsApp पर बिना टाइप किए भी बोल कर भेज सकते हैं मैसेज, जानें आसान तरीका


<-- ADVERTISEMENT -->




आजकल हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है। यह आज के ज़माने में बहुत यूज़फूल ऐप है, जिससे वह टेक्स्ट, चैट और अपनी ज़िंदगी की छोटी बड़ी चीज़ें शेयर करते हैं। इससे लोग मल्टीमीडिया भी शेयर करते हैं, जिसमें दोस्तो-रिश्तेदारों को वॉइस मैसेज और वीडियो कॉलिंग करना शामिल है। कई बार हम लंबे मैसेज लिखते हुए परेशान हो जाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वॉट्सऐप पर बिना खुद टाइप किए भी टेक्स्ट और मैसेज भेजा जा सकता है। 

यहां जानें पूरा तरीका: 

# इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन कर लें, फिर उस चैट पर जाएं जिसे मैसेज सेंड करना है। अब मैसेज सेंड करने के लिए कीबोर्ड पर जाएं। 

# आपने ध्यान दिया होगा कि ज़्यादातर कीबोर्ड में ऊपर के साइड एक माइक (Mic) का साइन मौजूद होता है। यहां अब आपको उस पर टैप करें।

# अब आपके सामने एक माइक स्टार्ट हो जाएगा और आपसे बोलने के लिए Try to Say Something.. कहेगा। अब आप जो भी मैसेज लिखकर भेजना चाह रहे थे, उसे बोल दें। 

# जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दें, और मैसेज को सेंड कर दें।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: