अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, KBC के सवाल सुनकर आराध्या करती हैं यूं रिएक्ट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, KBC के सवाल सुनकर आराध्या करती हैं यूं रिएक्ट


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति अप एक बार फिर से नए सीजन के साथ शुरू हो चुका है। जिसमें लोग अपने ज्ञान को कौशल दिखाते नजर आ रहे है। यह शो पिछले 21 सालों से लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिल अब लोग यह जानने को भी उत्सुक है कि जितना इस शो को देश विदेश में सद किया जाता है उतना ही क्या अमिताभ बच्चन के घर के लोग कितना पसंद करते है। उनके घर में कौन-कौन यह शो पसंद करते है।

इस शो के बारे में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर में भी सभी लोग इस शो को काफी पसंद करते है। एक्टर ने कहा था कि- मेरा पूरा परिवार इस शो को देखता है। घर पर बैठे बैठे ही हमारा पूरा परिवार यह खेल खेलने लग जाता है। और सबके बीच प्रश्नावली होती रहती है और सभी उसका जवाब बड़ें ही खुश होकर देते हैं।

यह भी पढ़ें:- जब Amitabh Bachchan के लिए मुजाहिदीन ने 1 दिन के लिए रोक थी लड़ाई, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने की थी गुजारिश

मेरी नातिन आराध्या भी इस शो को बड़े ही चाव के साथ देखती है। उन्होंने कहा कि- कभी-कभी हमलोग ऐसे ही घर में बैठे-बैठे प्रश्नोत्तर करते रहते हैं। तो वो कहती है कि इसका जवाब कौन दे सकता हैं कौन नहीं। बस इतने तक ही रहता है। यह घरेलू मामला है। इसमें क्या है। यह सब तो टाइमपास होता ही रहता है।

aradhya_pics.jpg

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चेहरे को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। उनकी फिल्म चेहरे जल्द ही रिलीज होनी है। इसके अलावा अमिताभ केबीसी शो को भी होस्ट करते नजर आ रहे हैं यह शो सोनी पर सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे प्रसारित होता है ।




<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: