Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रक्षाबंधन पर जानिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का सही तरीका, भूल से भी न करें ऐसी गलतियां


<-- ADVERTISEMENT -->





 रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा वचन लेती है। राखी को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है। जिसे बहने अपने भाई की कलाई पर उनकी दीर्घायु के लिए बांधती है। लेकिन क्या आप यह जानती हैं कि आपको रक्षाबंधन के दिन किसी प्रकार से राखी बांधनी चाहिए अगर नहीं तो हम आपको आज रक्षाबंधन के राखी बांधने की संपूर्ण विधि बताएंगे तो चलिए जानते हैं राखी बांधने की संपूर्ण विधि।

1. रक्षाबंधन के दिन बहनों को सबसे स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करने चाहिए और अपने ईष्ट की पूजा करके उनसे अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

2. इसके बाद उन्हें पूजा की थाली तैयार करनी चाहिए। जिसमें रोली, चावल, राखी,गंगाजल,पीली सरसो, नारियल, मिठाई और दीपक हो।


3. राखी बांधते समय आपको इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए की आपके भाई का सिर ढका हो।

4. इसके बाद अपने दांए हाथ की अनामिका उंगली से अपने भाई का रोली से तिलक करें।

5. रोली से तिलक करने के बाद उस तिलक पर अक्षत यानी चावल लगाएं।

6. इसके बाद अपने भाई के हाथ में नारियल रखें और अपने भाई के दाएं हाथ की कलाई पर राखी बांधे।

7. राखी बांधन के बाद अपने भाई के हाथ से वह नारियल ले लें और अपने भाई को मिठाई खिलाएं।


8. मिठाई खिलाने के बाद भाई की लंबी उम्र के लिए उसकी उतारें।

9. इसके बाद भाई का भी वह फर्ज बनता है कि वह उपहार स्वरूप अपनी बहन कुछ न कुछ अवश्य दे।

10. इसके बाद बहन को पीली सरसो लेकर अपने भाई की नजर अवश्य उतारनी चाहिए।

11. नजर उतारने के बाद अपने भाई पर एक फूल के द्वारा गंगाजल की छीटें अवश्य मारें। ऐसा भाई को रोगो से मुक्ति दिलाने के लिए किया जाता है।

12. इसके बाद भाई को अपनी बहने के चरण स्पर्श करके उनका आर्शीवाद अवश्य लेना चाहिए और साथ ही भाई और बहन दोनो को घर के बुजुर्गों का भी आर्शीवाद अवश्य लेना चाहिए।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: