ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेसिका फॉक्स ने कंडोम की मदद से जीता ओलंपिक में मेडल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेसिका फॉक्स ने कंडोम की मदद से जीता ओलंपिक में मेडल


<-- ADVERTISEMENT -->


 
यदि आप से ये कहा जाए कि टोक्यो ओलंपिक में एक एथलीटी ने कंडोम की मदद से मेल्ड जीता, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? नहीं न... लेकिन यह सच है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेसिका फॉक्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कंडोम की मदद से टोक्यो 2020 में मेडल जीता।

ऑस्ट्रेलिया के जेसिका फॉक्स ने हाल ही में स्लैलम कैनोइस्ट में ब्रॉन्ज मेडल और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके लिए कंडोम का धन्यवाद किया। दरअसल, जेसिका फॉक्स ने एक वीडियो टिकटॉक पर डाला है, जिसमें जेसिका बड़ी ही सावधानी से अपने कायक पर कंडोम स्लाइड कर रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए जेसिका ने लिखा, ''लेकिन आप ये कभी नहीं जानते थे कि कंडोम का इस्तेमाल कायक को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है।'' वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सबसे पहले वेसेल के सामने कार्बन मिश्रण लगाता हुआ नजर आ रहा है। फिर, मिश्रण को सुरक्षित करने के लिए कंडोम का उपयोग किया जा सकता है। जेसिका के अनुसार, कंडोम कार्बन को चिकना बना देता है।

जेसिका फॉक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तीजी के साथ वायरल हो रहा है और सभी यह देखने के लिए काफी उत्सुक है कि आखिर कंडोम की मदद से कोई कैसे मेडल जीत सकता है। बता दें कि, वर्ल्ड चैंपियन जेसिक फॉक्स ने गुरूवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला कैनो स्लैलम स्पर्धा जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया था। चार बार की विश्व चैंपियन ने क्लीन रन पर 105.04 सेकेंड के समय के साथ दौड़ पूरी की थी।

ओलंपिक की आयोजन समिति ने एएफपी से कहा, ''जो कंडोम बांटे गए हैं उन्हें ओलंपिक गांव में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।'' टोक्यो में आयोजकों के द्वारा 60,000 कंडोम देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन एथलीट्स को गांव के बजाय घर पर उनका उपयोग करने के लिए प्रोत्सहित किया गया है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: