ट्रेडिशनल लहंगे में माधुरी दीक्षित के करवाया फोटोशूट, कीमत उड़ा देगी आपके होश - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ट्रेडिशनल लहंगे में माधुरी दीक्षित के करवाया फोटोशूट, कीमत उड़ा देगी आपके होश


<-- ADVERTISEMENT -->



 एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को गुडबाय कर दिया था, हालांकि, उन्होंने पर्दे पर एक बार फिर ज़ोरदार एंट्री की। आजकल वह डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज देखी जा सकती हैं। हाल ही में माधुरी ने इस टीवी शो के सेट पर अपना लुक ऑफ द डे का खुलासा किया। माधुरी दीक्षित मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पारंपरिक लहंगे में नज़र आईं। ये हरे रंग का लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था।


बॉलीवुड की इस धक-धक गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपने इस कमाल के लुक को शेयर करते हुए लिखा, "#DD3 के सेट पर वापसी #LoofForTheDay।" उनकी यह ड्रेस डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के क्लेक्शन से थी। डिज़ाइनर अमित अपने फ्यूचरिस्टिक फैशन और टाइमलेस डिज़ाइन्स के लिए जाने जाते हैं।


इसमें कोई शक़ नहीं कि माधुरी इस लंहगे में बेहद एलीगेंट और ज़बरदस्त लग रही हैं। ये लहंगा मॉडर्न डिज़ाइन के साथ किसी भी ओकेज़न के लिए बेस्ट है। लेकिन इस लहंगे की कीमत आपके होश उड़ा देगी। इस लहंगे की कीमत 2 लाख रुपए है।


माधुरी ने फ्लोई लहंगे के साथ हाथ से कशीदाकारी किया हुआ लेस ब्लाउज और ड्रेप को स्टाइल किया था। यह ट्यूल लहंगा पेस्टल ग्रीन शेड में है, जिसे गहरे हरे और चांदी की लेस से सजाया गया है। ब्लाउज़ की नेकलाइन प्लंजिंग स्वीटहार्ट शेप में है, स्लीवलेस स्ट्रेप्स और डिटेल्ड हेम। माधुरी ने इस लहंगे के साथ कई सारी चूड़ियां, स्टेटमेंट रिग और शेंडलियर-ड्रॉप इयररिंग्ज़ को मैच किया था। उनके बालों को मेस्सी बन का लुक दिया था।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: