कितने भी बड़े नशेड़ी है, ऐसे मात्र 4-5 दिन में छुड़ाए शराब - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कितने भी बड़े नशेड़ी है, ऐसे मात्र 4-5 दिन में छुड़ाए शराब

कितने भी बड़े नशेड़ी है, ऐसे मात्र 4-5 दिन में छुड़ाए शराब

<-- ADVERTISEMENT -->



अगर आप या आपका कोई चाहने वाले शराब का बहुत ज्यादा आदी हो गया है और इससे चाहकर भी छुटकारा नहीं पा सकता तो हम आपको ऐसे अचूक उपाय बताएंगे, जिसके बाद मात्र 4 से 5 दिन के अंदर शराब को आसानी से अलविदा कहा जा सकता है।

ऐसे पाएं शराब से छुटकारा:

- अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काट ले, अब इन पर सेंधा नमक बुरक ले। अब इन टुकड़ों पर नीबू निचोड़ ले और इन टुकड़ों को धूप में सूखने के लिए रख दे। जब यह सूख जाए तो बस हो गई दवा तैयार।
- अब जब भी नशे की लत लगे तो ये टुकड़ा निकाला और चूसते रहो। ये अदरक मुंह में घुलती नहीं, इसको आप सुबह से शाम तक मुंह में रख सकते हैं।

अब आप सोचोगे के ऐसा अदरक में क्या हैं तो जाने...

जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसकी बॉडी सल्फर की डिमांड करती हैं और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दे तो फिर बॉडी को ये नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी। ये प्रयोग आप 3 से 4 दिन करोगे तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे। अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं या रेगुलर ड्रिंक करते हैं तो उनको ये 7 से 8 दिन लग सकते हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: