यहां टॉपलेस हुई महिलाएं तो पुरुषों ने पहनी ब्रा, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

यहां टॉपलेस हुई महिलाएं तो पुरुषों ने पहनी ब्रा, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

यहां टॉपलेस हुई महिलाएं तो पुरुषों ने पहनी ब्रा, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

<-- ADVERTISEMENT -->


protest for gender equality
अक्सर लोग लैंगिक समानता को लेकर मांग उठाते रहे है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बीते शनिवार को हुए अनोखे प्रदर्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि उस वक्‍त पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे, जब महिलाएं सड़कों पर टॉपलेस होकर उतर गईं। वहीं, पुरुष ब्रा और बिकिनी पहने हुए थे।

लैंगिक समानता को लेकर थी मांग

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों के साथ स्विम पार्क में गई थी। उस दौरान उसने स्विमसूट पहना रखा था। लेकिन कुछ देर बाद महिला वहां टॉपलेस होकर सनबाथ लेने लगी, जिसका गार्ड्स विरोध करने लगे।


पुलिस के इस एक्‍शन ने महिलाओं के एक बड़े वर्ग को नाराज कर दिया। इसी के चलते प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपने शरीर पर 'माय बॉडी, माय च्‍वाइस' जैसे नारे भी लिखवाए हुए थे।


ये लोग लैंगिक समानता की मांग कर रहे थे। उनका गुस्‍सा पुलिस के उस एक्‍शन को लेकर था, जिसमें एक फ्रांसीसी महिला को टॉपलेस होकर धूप सेंकने के कारण शहर के एक वाटर पार्क से निकाल दिया गया था।

टॉपलेस प्रदर्शन:

महिला को पार्क से बाहर निकालने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में पुरुषों ने खुद ब्रा पहनकर प्रदर्शन किया जबकि इस दौरान महिलाओं ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर 'फ्री द बूब्स' और 'माई बॉडी, माई चॉइस' जैसे नारों के साथ पूरे शहर का दौरा किया।


<-- ADVERTISEMENT -->

Rochak

Post A Comment:

0 comments: