Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कंप्यूटर और मोबाइल पर जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलें, जानें तरीका


<-- ADVERTISEMENT -->




 
आपको पासवर्ड के तौर पर स्पेशल कैरेक्टर दैले कौमा, पर्सेन्ट साइट, अपर-केस लेटर्स, लोअर-केस लेटर्स और नंबर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गूगल हमेशा अकाउंट ऐक्टिविटी चेक करने को कहता है। अकाउंट में किसी और डिवाइस पर साइन इन करने के दौरान भी गूगल नोटिफाई करना है। सर्च दिग्गज एक पासवर्ड चेकअप टूल भी ऑफर करता है जिसे बेसिकली तब अलर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है जब यूजर्स ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं जिसे किसी डेटा ब्रीच में चोरी कियाजा चुका है। यह टूल क्रोम एक्सटेंशन हैं, जिसे सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आपको इस्तेमाल करना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि मोबाइल या डेस्कटॉप पर आप किस तरह जीमेल का पासवर्ड बदल सकते हैं....


मोबाइल पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका
स्टेप 1: अपने फोन पर जीमेल खोलें और Settings में जाकर अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें


स्टेप 2: Manage your Google Account पर टैप करें

स्टेप 3: सबसे ऊपर Security सेक्शन में जाएं

स्टेप 4: अब, Signing in to Google ऑप्शन में जाएं और Password पर टैप करें। अब आपसे अपने अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगा

स्टेप 5: साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड एंटर करना होगा, इसके बाद Change Password पर टैप करें


डेस्कटॉप पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर पर जीमेल खोलें और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। अब आपको अपने नाम के पहले अक्षर से दिख रहे गोल आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Manage your Google account पर क्लिक करें

स्टेप 2: Security सेक्शन में Signing into Google सिलेक्ट करें


स्टेप 3: Choose Password चुनें अब आपको साइनइन करने की जरूरत होगी

स्टेप 4: अपना नया पासवर्ड एंटर करें और फिर Change Password सिलेक्ट करें


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: