रिलेशन में छोटी छोटी नौक झोंक उनके प्यार को और मजबूत बनाती है। यदि आप भी अपने रिश्ते में दूरियां महसूस कर रहे है या किसी कारण से भी आपके रिश्ते में प्यार की जगह कड़वाहट बढ़ती जा रही है। यदि आप किसी से प्यार करते है या फिर आपके दाम्पत्य जीवन में प्यार की कमी और कलेश की लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है तो इस उपाय के द्वारा आप किसी को भी अपने प्यार का एहसास करा सकते हो।
प्यार के लिए करें ये उपाय:
सुबह स्नान के बाद एक कटोरी में गाय का दूध और गुलाब लेकर घर के मंदिर में जाकर दूध में गुलाब की सारी पखुड़ियों को डालिएगा, पीछे के हरे भाग को अलग कर दीजिएगा।
उसके बस अपने मन में उस शख़्स का नाम लीजिएगा और तुरंत बाद ही भगवान कृष्णा का स्मरण करते हुए उनकी बांसुरी का भी स्मरण करने से जिस भी व्यक्ति का प्यार आप पाना चाहते है वह भी आपके प्यार में आ जायेगा।
ऐसी मान्यता है कि जब भी कृष्ण जी की बांसुरी बजती थी, तो इंसान ही नहीं बल्कि पेड़-पौधे और पूरा ब्रह्माण्ड उनके प्रेम में पड़ जाता था।
.gif)




Post A Comment:
0 comments: