Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

यहाँ लोगों में बढ़ रहा है ‘कुंवारा रोग’, कचरे की वजह से लोगों की शादी पर लगा ग्रहण


<-- ADVERTISEMENT -->






आजकल हर इंसान साफ सफाई का खास ख्याल रखता है। इन दिनों पुरे देश में स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन फिर भी जगह ऐसी हैं जो इससे काफी दूर है। जहां एक तरफ कचरे से बीमारियां बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर ‘कुंवारा रोग’ बढ़ता जा रहा है। इन गांवों में कुंवारों की संख्या संक्रमण रोग की तरह बढ़ रही है।

लोगों में बढ़ रहा है ‘कुंवारा रोग’

कानपुर के पनकी पड़ाव, जमुई, बदुआपुर सरायमिता गांव में गंदगी का अंबार इतना है कि लोग अपनी बेटियों की शादी इन गांवों के लड़कों के साथ नहीं करना चाहते हैं। इन गांवों में कानपुर नगर निगम का सॉलिड वेस्टेज यहां से सटा हुआ है जिसकी वजह से गांव में गंदगी, दरुगध और बीमारियां फैली रहती हैं। इसके कारण कोई भी अपनी लड़की की शादी इन गांवों में नहीं करना चाहता है।

कूड़ा डम्प से सटे है गांव:

यहां पर कई टन कूड़ा डम्प है। यहां गर्मियों में कोई नहीं रुकता क्योंकि यहां पर आग अपने आप पकड़ लेती है। यहां के 70 प्रतिशत लोग टीबी और दमा से ग्रसित हैं। बीमारी के कारण लगभग पांच सालों से यहां पर कोई शादी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से नौजवानों का पलायन हो रहा है। अगर शादी होती भी है तो टूट जाती है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: