अगर आपको भी सताता है काले जादू का भय, आज ही करें ये टोटके - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर आपको भी सताता है काले जादू का भय, आज ही करें ये टोटके


<-- ADVERTISEMENT -->



इंसान को उसका स्वार्थ और सबसे आगे जाने की जिद्द उसे बुरे कर्म करने के लिए प्रेरित करती है। इसमें दूसरों को नीचा गिराकर भी ऊपर उठने की कोशिश को अंजाम देता है। काला जादू टोने टोटके जैसी बातें समाज में प्रचलित है हालांकि इनके बारे में कोई नहीं जानता कुछ लोग मानते हैं कि काला जादू होता है। यह शोध का विषय भी हो सकता है काले जादू के माध्यम से किसी को भी वश में किया जा सकता है। 

आज ही करें ये टोने टोटके:

# पानीदार एक नारियल में उसे अपने ऊपर से 21 बार बार हैं किसी भी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दे ऐसा परिवार के सदस्य पर से वार ले जिस पर संकट है।

# हर दिन सुबह शाम को घर में कपूर जलाना चाहिए इसके अलावा कभी-कभी गुड़ घी मिलाकर  कण्डे  पर धूप देना चाहिए।

# हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे और 43 दिन तक रोज बजरंग बाण पढ़े , कभी सुंदरकांड का पाठ भी करवाएं।सफेद आंकड़े का पौधा घर मे लगाए इस पौधे की जड़ को कुछ दिन के लिए गले में  बांधले।

# पांच शनिवार मंदिर में जाएं दान करें एक कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर उसे मंदिर में रखते हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: