आप भी मांगलिक हैं तो अवश्य करें ये उपाय, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आप भी मांगलिक हैं तो अवश्य करें ये उपाय, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन


<-- ADVERTISEMENT -->


आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि ग्रह की दशा से उसका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होता है। ऐसे में मंगल ग्रह भी जातक को बेहद प्रभावित करता है। मंगल यदि जन्म कुंडली में 4 थे, 12 वें, पांचवे आदि स्थान पर हो तो जातक मांगलिक होता है। ऐसे में उसके विवाह, कैरियर आदि में देरी से सफलता मिलती है।

मांगलिक हैं तो अवश्य करें ये उपाय:

# मंगल को शांत करने के लिए कई प्रयास भी होते हैं। ऐसे में मंत्र जप बहुत उत्तम होता है। मंत्रों को लेकर कहा गया है कि जो मन से मनन किए जाते हैं वही मंत्र हैं ऐसे में शक्ति दोगुनी हो जाती है।

# मंगल के लिए ऊं भौमाय नमः मंत्र सबसे अच्छा है। कार्तिकेय या शिव का पूजन भी मंगल दोष की पीड़ा से मुक्ति देता है।

# मंगलवार को मंगल देव की प्रतिमा या मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रतिष्ठापित मंगलनाथ मंदिर में लाल पुष्प अर्पित करने से मंगल की पीड़ा में राहत मिलती है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: