नाना पाटेकर के साथ रिलेशन में थीं यह 20 साल छोटी एक्ट्रेस, इस तरह हुआ था ब्रेकअप - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नाना पाटेकर के साथ रिलेशन में थीं यह 20 साल छोटी एक्ट्रेस, इस तरह हुआ था ब्रेकअप


<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर को कौन नहीं जानता है। अभिनेता नाना ने अपने फ‍िल्‍मी कर‍ियर में कई शानदार फ‍िल्‍में दीं जो आज भी पसंद की जाती हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी, संवाद अदायगी से नाना ने दर्शकों का खूब दिल जीता। अपनी इसी खूबी की वजह से नाना पाटेकर ने कई अदाकाराओं पर भी अपना जादू चलाया। 

1996 में नाना और मनीषा फिल्‍म 'अग्निसाक्षी' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला एक-दूसरे के करीब आए। मनीषा के पड़ोसियों ने यहां तक कहा कि नाना को सुबह के टाइम उनके घर से निकलते हुए कई बार देखा गया। वहीं नाना ने बताया कि मनीषा उनके मां और बेटे से मिलने उनके घर आती थीं। उस दौरान नाना पाटेकर अपनी बीवी से अलग रह रहे थे। 

इसी बीच ये अफवाह भी आई कि नाना पाटेकर और आयशा जुल्‍का एक दूसरे के करीब हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक बार मनीषा कोइराला ने अपने बॉयफ्रेंड नाना पाटेकर और अभिनेत्री आयशा जुल्‍का को साथ देख लिया। उस समय दोनों एक दूसरे से इंटिमेट थे। बस इसके बाद नाना और मनीषा का झगड़ा हो गया। यहां तक कि मनीषा ने आयशा को काफी भला-बुरा तक कह दिया। इस घटना के बाद दोनों अपनी जिंदगी में बढ़ गए।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: