दुनिया का वो अनोखा देश, जहां मुफ्त में मिलते हैं मासिक धर्म से जुड़े प्रॉडक्ट्स - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

दुनिया का वो अनोखा देश, जहां मुफ्त में मिलते हैं मासिक धर्म से जुड़े प्रॉडक्ट्स

दुनिया का वो अनोखा देश, जहां मुफ्त में मिलते हैं मासिक धर्म से जुड़े प्रॉडक्ट्स

<-- ADVERTISEMENT -->


Precautions-to-be-taken-during-periods-in-hindi

स्कॉटलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महिलाओं के पीरियड के प्रोडक्ट्स मुफ्त मिलेंगे। करीब 4 साल तक चले कैंपेन के बाद महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह की जीत हुई है।


नवंबर 2020 को स्कॉटलैंड में पीरियड प्रोडक्ट फ्री करने वाले विधेयक को पारित कर दिया गया। अब स्थानीय अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि सभी जरूरतमंदों को फ्री में पीरियड प्रॉडक्ट मिले।


कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाएं इन वस्तुओं को मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगी।



वुमेन फॉर इंडिपेंडेंस ग्रुप के मुताबिक, हर पांच में से एक महिला पीरियड प्रोडक्ट्स खरीदने को लेकर गरीबी का सामना करती है। इसकी वजह से महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. आमतौर पर ब्रिटेन में हर महीने एक महिला पीरियड प्रोडक्ट्स पर करीब 1286 रुपये खर्च करती है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: