Covid-19: असम में 12 फीसदी से अधिक बच्चे पाए गए कोविड पॉजिटिव - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Covid-19: असम में 12 फीसदी से अधिक बच्चे पाए गए कोविड पॉजिटिव


<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना का कहर इन दिनों थोड़ा कम जरुर हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। असम में 1 अप्रैल से 26 जून के बीच कोविड के 2,80,504 मामलों में से 12 फीसदी से अधिक 18 साल तक के बच्चे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) असम चैप्टर के अधिकारियों ने कहा कि 1 अप्रैल से 26 जून के बीच सभी 34 बच्चों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया।

एनएचएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कुल 2,80,504 कोविड संक्रमित लोगों में से, 34,606 (12.33 प्रतिशत) 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे थे। विश्लेषण से पता चला कि कुल 34,606 में से 5,755 बच्चे 5 वर्ष से कम उम्र के थे, जबकि 28,851 बच्चे 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के थे।

असम के 34 जिलों में से, अधिकतम 14.38 प्रतिशत बच्चे 1 अप्रैल से 26 जून के बीच नागांव जिले में संक्रमित पाए गए, इसके बाद सोनितपुर (13.89 प्रतिशत), डिब्रूगढ़ (12.19 प्रतिशत), कामरूप ग्रामीण (11.75 प्रतिशत) का स्थान रहा। सेंट और कामरूप मेट्रो (10.04 प्रतिशत), जिसमें राज्य के दो मुख्य शहर – गुवाहाटी और दिसपुर हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: