हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। भगवान हर किसी की मनोकामनाएं पूरी करते है। रविवार भगवान सूर्य देव की उपासना का दिन रहता है। कुण्डली में सूर्य देव का अच्छा या बुरा असर आपकी बुद्धि पर भी होता है। आपकी कुण्डली में सूर्य की शुभ स्थिति समाज में मान-सम्मान भी बढाती है।
रविवार को जरुर करें यह उपाय
# सुबह स्नान काने के बाद भगवान सूर्य को जल चढ़ाये । इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरे, इसमें चावल, फूल डालकर सूर्य को अर्पित करे।
# जल अर्पित करने के बाद सूर्य मंत्र स्तुति का पाठ करें। इस पाठ के साथ शक्ति, बुद्धि, स्वास्थ्य और सम्मान की कामना से करें।
# सूर्य से संबंधित चीजें जैसे तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करें। अपनी श्रद्धानुसार इन चीचों में से किसी भी चीज का दान किया जा सकता है।
# इस प्रकार सूर्य की आराधना करने के बाद धूप, दीप से सूर्य देव का पूजन करें। सूर्य के निमित्त व्रत करें। एक समय फलाहार करें और सूर्यदेव का पूजन करें।
Post A Comment:
0 comments: