अभिनेत्री निया शर्मा का स्विमशूट में दिखा बोल्ड अवतार, बाहों में झूलती आयी नजर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अभिनेत्री निया शर्मा का स्विमशूट में दिखा बोल्ड अवतार, बाहों में झूलती आयी नजर


<-- ADVERTISEMENT -->





अपने बोल्ड और खूबसूरत अवतार के लिए जानी जाने वाली निया ने यहां भी अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वे खूबसूरत गहरे हरे रंग के सूट में सुंदर सा पोज दे रही हैं। 

निया ईद पर पहनी जाने वाली ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह लुक उनके अगले म्यूजिक वीडियो 'तुम बेवफा हो' से हैं, जिसमें अर्जुन बिजानी उनके साथ नजर आएंगे। 

तस्वीरों में, निया को गहरे हरे, मखमली सूट के साथ फैंसी जूलरी पहने देखा जा सकता है। निया ने अपने लुक को मेक-अप और लहराते बालों से कंप्लीट किया है।

निया ने 2010 में 'काली - एक अग्निपरीक्षा' से टीवी पर डेब्यू किया था। इससे वे घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं। निया ने रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' भी जीता है। 







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: