फिल्म संदीप और पिंकी फरार अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुई रिलीज, अर्जुन-परिणीति फिर दिखें साथ - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

फिल्म संदीप और पिंकी फरार अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुई रिलीज, अर्जुन-परिणीति फिर दिखें साथ


<-- ADVERTISEMENT -->


फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी की संदीप और पिंकी फरार का डिजिटल प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर आज, 20 मई हुआ। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित, संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, जयदीप अहलावत, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने आज - 20 मई, 2021 को भारत सहित दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर स्टारर थ्रिलर के विशेष डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रणधीर कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी  

संदीप और पिंकी फरार दो पूरी तरह से अलग व्यक्तियों की कहानी है, जिनका जीवन अचानक आपस में जुड़ जाता है। पिंकेश दहिया या "पिंकी" (अर्जुन कपूर द्वारा निबंधित), एक हरियाणवी पुलिस अधिकारी है, जबकि संदीप कौर (परिणीति चोपड़ा द्वारा निबंधित) कॉर्पोरेट जगत की एक महत्वाकांक्षी लड़की है। विडंबना यह है कि चाक और पनीर की यह जोड़ी एक दूसरे के प्रति अविश्वास, संदेह और घृणा से एकजुट है। 


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: