घर में गलत दिशा में लगी घडी भी आपको कर सकती है बर्बाद, जानिए कैसे - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

घर में गलत दिशा में लगी घडी भी आपको कर सकती है बर्बाद, जानिए कैसे


<-- ADVERTISEMENT -->



हमारे जीवन में वास्तु का बहुत महत्व है इससे हमारा जीवन आसान हो जाता है। अपने घर पर रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों का सही दिशा में होना भी बहुत जरुरी है, उन्हीं में से एक है घड़ी। घर में घड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसी के साथ वास्तु के अनुसार घड़ी से जुड़ी कई जरुरी बातें हैं जो कि हमें ध्यान रखना चाहिये। 

घडी भी आपको कर सकती है बर्बाद

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिणी हिस्से में कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए। दक्षिण में लगाई हुई घड़ी परिजनों की आयु और सौभाग्य के लिए अशुभ मानी जाती है। क्योंकि यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है।

# घड़ी लगाने के लिए उत्तर, पूर्व तथा पश्चिम दिशा को उत्तम माना जाता है। इनमें से किसी एक दिशा में घड़ी लगाने से घर में शुभ समय आता है।

# घर में बार-बार खराब होने वाली और धुंधले शीशे वाली घड़ियां भी शुभ नहीं मानी जातीं। ये परिवार की सफलता में बाधक होती हैं। इससे परिश्रम का उचित फल नहीं मिलता है।

# दरवाजे पर घड़ी लगाना शुभ नहीं माना गया है। कहते हैं कि इससे घर में खुशियों के क्षण प्रवेश नहीं करते और परिवार में अच्छा माहौल नहीं रहता है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: