लीवर की बीमारी में बेहद फायदेमंद है जामुन का सेवन, जानें अन्य फायदे - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

लीवर की बीमारी में बेहद फायदेमंद है जामुन का सेवन, जानें अन्य फायदे


<-- ADVERTISEMENT -->



मौसमी फलों का स्वाद बेहद लाजवाब होता है और साथ ही गुणकारी भी होते है। जामुन किसी औषधि से कम नहीं है। इसके फल, छाल, पत्ते और गुठली भी अपने औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व रखते हैं। यह शीतल, एंटीबायोटिक, रुचिकर, पाचक, पित्त-कफ और रक्त विकारनाशक भी है। 

जामुन के सेवन के फायदे:

# जामुन का लगातार सेवन करने से लीवर में काफी सुधार होता है। कब्ज और उदर रोग में जामुन का सिरका उपयोग करें।

# जामुन का पका हुआ फल पथरी के रोगियों के लिए रोग निवारक दवा है। पथरी बन भी गई तो इसकी गुठली के चूर्ण का प्रयोग दही के साथ करने से लाभ मिलता है।

# मुंह में छाले होने पर जामुन का रस लगाएं। उल्टी होने पर जामुन का रस सेवन करें। भूख नहीं लगने पर जामुन का सेवन लाभदाक होता है। यह पाचक भी है।

# मुंहासे होने पर जामुन की गुठलियों को सुखाकर पीस लें। इस पावडर में थोड़ा सा गाय का दूध मिलाकर मुंहासों पर रात को लगा लें, सुबह ठंडे पानी से मुंह धोएं लाभ मिलेगा।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: