मुंबई। गायक राहुल वैद्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए प्रशंसकों को उनके फेसबुक अकाउंट से किये गये किसी भी तरह के पोस्ट को नजरअंदाज करने की हिदायत दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, ‘‘मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। कृपया हैकर द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो को नजरअंदाज करें।
इसे भी पढ़ें: तीन दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर पाक पीएम इमरान खान, क्राउन प्रिंस ने दिया न्यौता
जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं।’’ वैद्य को पहली बार तब पहचान मिली जब उन्होंने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘इंडियन आइडल’’ में बतौर उम्मीदवार हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘‘बे इंतहा’’, ‘‘तेरा इंतजार’’ और ‘‘कुबूल कर ले’’ जैसे गीत गाये। गायक को हाल में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में देखा गया और अब वे स्टंट आधारित कार्यक्रम ‘‘खतरों के खिलाड़ी’’ के सीजन 11 में भी हिस्सा लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: