Sushant Singh Rajput के लिए शेखर सुमन ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 14 तारीख हमें एक.. - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Sushant Singh Rajput के लिए शेखर सुमन ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 14 तारीख हमें एक..


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लगभग सात महीने का समय बीत चुका है। लेकिन उनके फैंस अब भी एक्टर को यादकर बेहद भावुक हो जाते हैं। सुशांत केस की जांच सीबीआई (CBI) पिछले लंबे समय से कर रही है लेकिन अभी तक केस का कुछ निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आ पाया है। वहीं अब शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने एक बार फिर से सुशांत को याद करते हुए ट्वीट किया है। शेखर सुमन उन एक्टर्स में से रहे हैं जिन्होंने सुशांत को लगातार न्याय दिलाने के लिए कई ट्वीट्स किए। अब उन्होंने सुशांत के निधन की 14 तारीख को याद किया है।

शेखर सुमन ने अपने ट्विटर पर सुशांत को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- हर महीने की 14 तारीख हमे एक याद दिलाती है कि एक और महीना निकल गया है और हम अब भी सुशांत के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। 14 जून -से लेकर 14 जनवरी। शेखर के इस ट्वीट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स शेखर सुमन को भरोसा दिला रहे हैं कि सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा।

बता दें कि शेखर सुमन ने ट्विटर पर सुशांत की मौत को लेकर कई बार अपनी बात रखी है। उनका मानना है कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उन्हें मारा गया है। शेखर सुमन ने सुशांत को लेकर कई हैशटैग भी ट्रेंड करवाए हैं। गौरतलब हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। जिसे मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था। हालांकि सुशांत के परिवार ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद ड्रग का मामला सामने आया जिसमें रिया की गिरफ्तारी भी हुई। एक महीने में जेल में काटने के बाद फिलहाल रिया जमानत पर बाहर हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: