बाॅलीवुड से टीवी एक्टर लाल रंग की बिंदी लगाकर शेयर कर रहे हैं तस्वीरें, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बाॅलीवुड से टीवी एक्टर लाल रंग की बिंदी लगाकर शेयर कर रहे हैं तस्वीरें, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह!

बाॅलीवुड से टीवी एक्टर लाल रंग की बिंदी लगाकर शेयर कर रहे हैं तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->


बाॅलीवुड से टीवी एक्टर लाल रंग की बिंदी लगाकर शेयर कर रहे हैं तस्वीरें
बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को रिलीज हो चुकी है । फिल्म में अक्षय ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले अक्षय सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। साथ ही फिल्म में अपने निभाए गए ट्रांसजेंडर किरदार को समाज में स्वीकारता और सम्मान दिलाने की बात भी कर रहे हैं।

अक्षय ने अपने माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाकर तस्वीर शेयर की और अन्य लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस नई मुहिम का नाम 'अब हमारी बारी है' रखा गया है। वहीं अब अक्षय की इस मुहिम में कई स्टार्स जुड़ गए हैं।

हाल में बिग बाॅस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी माथे पर लाल बिंदी लगाकर तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'सच में अक्की सर (अक्षय कुमार) ने जो पहल शुरू की है, वो प्रशंसनीय है। हमें एक कदम आगे बढ़ना और थर्ड जैंडर के प्रति प्यार, स्वीकृति और समर्थन दिखाना है। चलो रेड बिंदी लगाते हैं और एक साथ आते हैं। क्योंकि #AbHamariBaariHai उनका साथ देने की, जिन्होंने आज तक हमारी खुशी में साथ दिया है।' 

टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया। उन्होंने माथे पर रेड बिंदी लगाए एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'अक्की सर, चल गया एख बार फिर आपका जादू, वीडियो का हर शब्द मायने रखता है। बदलाव तभी आएगा जब मिलकर हम उन लोगों का साथ देंगे, जिन्होंने आज तक सिर्फ दुआ दी है। यह समय है एक साथ होकर प्यार बांटने का। रेड बिंदी लगा कर उनको सपोर्ट करने का।' 

पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल ने भी लाल बिंदी लगाए एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके साथ लिखा-'मैं आपके साथ पूरी तरह सहमत हूं। ये समय हैं थर्ड जैंडर को अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने का। बहुत कम लोग इस बारे में बात करते हैं पर अक्की कियारा ने #AbHamariBaarHai से सबको चुप करवा दिया। रेड बिंदी लगातर चलो #AbHamariBaariHai है कि उन्हें समान दर्जा दिलाएं जिन्होंने आज तक हमारी खुशी में साथ दिया है।'


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: