सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोगी का किरदार निभा लोकप्रिता हासिल करने वाले समय शाह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। समय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। और साथ ही गाली-गलौज किया गया है। समय शाह ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है।

समय शाह ने अपनी सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है। तो वही उनके मुताबिक 27 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उन्हें उनके मुंबई वाले घर में आकर डराया-धमकाया है। इस बारे में समय शाह ने लिखा है- ये आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया था, गाली गलौज करने लगा, मुझे नहीं पता क्यों।

उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी। बोला कि मुझे मार देगा। मैं ये जानकारी इसलिए शेयर कर रहा हूं जिससे मेरे परिवार और फैन्स को सबकुछ पहले से पता रहे। मालूम हो कि समय ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक शख्स नजर आ रहा है। ये फुटेज एक्टर के बिल्डिग के सीसीटीवी फुटेज का बताया जा रहा है।

तो वही सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों से ये बात सामने आई है की समय के साथ ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि उनके साथ ऐसा तीसरी बार हुआ है. लगातार उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकी ना सिर्फ एक्टर के परिवार को परेशान कर रही हैं, बल्कि उनके फैन्स को टेंशन में डाल रही है. पुलिस स्टेशन में शिकायत तो दर्ज कर ली गई है।

लेकिन किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. मालूम चला कि पुलिस ने शिकायत उस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज की है जो समय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फुटेज में शख्स की शक्ल साफ देखी जा सकती है, ऐसे में सभी को यही उम्मीद है कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।
Post A Comment:
0 comments: