नाक में स्टाइलिश नथनी और व्हाइट ब्रालेट में निया शर्मा ने इंटरनेट पर ढाया कहर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नाक में स्टाइलिश नथनी और व्हाइट ब्रालेट में निया शर्मा ने इंटरनेट पर ढाया कहर


<-- ADVERTISEMENT -->



 छोटे पर्दे की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। एक्टिंग से धमाल मचाने वाली नया अपनी बोल्डनेस से भी खूब सुर्खियां बनाती है। हाल ही में निया शर्मा का जलवा बिग बॉस ओटीटी में देखने को मिला था। जहां पर वह बतौर मेहमान बन कर घर में पहुंचे थी। 


इस दौरान निया ने सभी को खूब एंटरटेन किया। लेकिन अब वो एक बार फिर लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने जा रही है। निया का जादू दिखाई देगा उनके नए म्यूजिक वीडियो दो घूंट से। जिसमें निया हमेशा की तरह अपना बोल्ड अवतार दिखाती नजर आएंगी।


निया का यह म्यूजिक वीडियो कल रिलीज हो।गा उससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर उसकी एक झलक सबके सामने लाई है। उन्होंने कई फोटोज शेयर की है। जिसमें वह वाइट कलर के ड्रेस में नजर आ रही है। निया का अवतार देख फैंस दीवाने हो रखे हैं। निया के इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहें हैं।


साल 2012 में टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है में नजर आने वाले निया ने कई बेहतरीन शो किए हैं। कुछ महीनों पहले वह एकता कपूर के शो नागिन में भी नजर आई थी। जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: