Ghum hai kisikey pyaar meiin 28 september written Update :सई ने लिया घर छोड़ने का फैसला - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Ghum hai kisikey pyaar meiin 28 september written Update :सई ने लिया घर छोड़ने का फैसला


<-- ADVERTISEMENT -->




नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में सही ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा फैसला लिया है वो घर छोड़कर गडचिरोली जाने की तैयारी कर रही है ।
नई दिल्ली। गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना के बाद सई चौहान निवास को छोड़कर गडचिरोली जाने वाली है। यह बात देवयानी को पता है । पर सई ने उससे प्रॉमिस लिया है कि वह किसी को नहीं बताएगी।

विराट नहीं मानता दिव्यानी की बात
दिव्यानी के कहने पर विराट उससे सहमत नहीं होता है और सही को घर छोड़कर ना जाने के लिए नहीं बोलता । पत्रलेखा यह देख कर खुश होती है । वह विराट को और सई की बुराई करने लगती है देवयानी पत्रलेखा से कहती है कि वह बहुत बुरी है पर विराट सई को रुकने के लिए नहीं कहता।

अश्वनी प्यार से खिलाती है सई को खाना
सई को मन ही मन दुख होता है कि वह बिना आई को बताए घर छोड़ कर जा रही है ।पर फिर वह सोचती है अगर आई को बता देगी । तो आई उसे ऐसा करने नहीं देगी इसलिए उसे बिना बताए ही जाना होगा वह आई को प्यार पर गले भी लगती है ।

पत्रलेखा और सम्राट करते महाबलेश्वर जाने की प्लानिंग
पत्रलेखा सम्राट को महाबलेश्वर ले जाने को कहती है। इस पर सम्राट कहता है कि ठीक है वह पूरे परिवार के साथ जाएगा पत्रलेखा खुश हो जाती है। और सम्राट कहता है कि सबसे पहले तुम सई की छुट्टी के बारे में पता कर लो। उस की छुट्टियों के हिसाब से प्लान बनाएंगे । इससे पत्रलेखा को बहुत दुख होता है कि सब सही के बारे में ही की बात करते हैं।

(Precap —अश्वनी पूछती है सई से सवाल । अश्वनी को यह पता हो जाता है कि सई कुछ ना कुछ छुपा रही है। इस पर वह सई से पूछती है कि क्या बात है। सई कुछ नहीं बोलती तो अश्वनी उससे कहती है कि मेरी आंखों में देख कर बताओ कि तुम क्या छुपा रही हो। विराट सई से कहता है कि तुम बार-बार कह रही थी कल से सब बदल जाएगा। आ गया तुम्हारा कल क्या बदल रहा है।)







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: