रोज नई और खौफनाक घटनाएं सुनने को मिलती है। ऐसे ही पश्चिमी राजस्थान से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बसे जैसलमेर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक पिता ने पुत्रवधू से अपने अवैध प्रेम संबंधों के चलते बेटे को करंट लगाकर उसकी जान ले ली।
पिता के पुत्रवधू से थे अवैध प्रेम संबंध
नाचना पुलिस उपाधीक्षक पुलिस हुकमाराम बिश्नोई ने बताया कि मामला नाचना थाना इलाके के आसकन्द्रा गांव से जुड़ा हुआ है। 10 दिन पूर्व वहां एक युवक हीरालाल मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था।
पुलिस ने जब हीरालाल की पत्नी पारले से कड़ाई से पूछताछ की तो सब साफ हो गया। पूछताछ में पारले ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने ससुर मुकेश कुमार के साथ मिलकर हीरालाल को मौत के घाट उतारा था।
हीरालाल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात को उसने निंबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिलाकर हीराला को पिला दी। इससे वह बेहोश हो गया। बाद में दोनों ने मिलकर हीरालाल को करंट देकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि पारले के अपने ससुर से अवैध प्रेम संबंध है।
Post A Comment:
0 comments: