अगर काम के दौरान थक गयी हैं आपकी आँखें तो ऐसे करें रिलैक्स - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर काम के दौरान थक गयी हैं आपकी आँखें तो ऐसे करें रिलैक्स


<-- ADVERTISEMENT -->


अक्सर जब आंखों से ज्यादा काम लिया जाता है तो उसे अराम की जरूरत होती है। यह अक्सर नींद न पूरी होना या काम का प्रशेर अधिक होने से हमारी आंखे थकी-थकी लगने लगती है जिससे हमारे चेहरे की भी खुबशूरती पर भी असर अपड़ता है। तो चलिए आज हम आपसे कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी आंखों में चमक ला सकती हैं। 

अपनाएं ये टिप्स:

# अगर आंखों में थकान महसूस हो रही है या फिर आंखे थकी-थकी सी लग रही है तो इसे छुपाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आप अपनी आईब्रो को पेंसिल के साथ भरें।

# खीरा भी ऐसे समय में काफी फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे को स्लाइस के रूप में काट लें इससे आंखों की थकान दूर की जा सकती हैं।

# टी बैग्स का इस्तेमाल करके ठन्डे भी आँखों की थकान को कम किया जा सकता है। पानी से धोने से भी आँखों को आराम मिलता है और रिलैक्स महसूस करती है। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: