मलाइका के इस मल्टीकलर्ड में पिंक, लैवेंडर, सी ग्रीन, सिल्वर, गोल्डन, पन्ना जैसे अन्य धातु के रंग थे जो काफी आकर्षक लग रहे थे।
मलाइका ने इस दौरान डिजाइनर जेमी मालौफ के फॉल विंटर 2021 कलेक्शन की प्लीटेड बटरफ्लाई स्लीव्स ड्रेस पहनी थी।
इस स्टाइलिश और हैरान कर देने वाले गाउन की कीमत $ 4,650 (लगभग 3,39,000) रुपए थी, लेकि अब इसकी कीमत $ 2,325 (लगभग 1,69,000) रुपए तक गिर गई है।
इस दौरान मलाइका खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस के साथ मलाइका ने सोने के कंगन और सोने के बड़े छल्ले के साथ पेयर किया, उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए स्ट्रैपी गोल्ड स्टिलेटोस पहना था।
Post A Comment:
0 comments: