मीरा-शहिद ने सेलिब्रेट किया बेटी मीसा कपूर का बर्थडे, Instagram पर शेयर की तस्वीरें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मीरा-शहिद ने सेलिब्रेट किया बेटी मीसा कपूर का बर्थडे, Instagram पर शेयर की तस्वीरें


<-- ADVERTISEMENT -->


जाने-माने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीसा 26 अगस्त को 5 साल की हो गई हैं। मीरा राजपूत ने मिशा का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं ।  जिसको लेकर मेरा लिखती हैं की जिंदगी ढेर सारे रंगों से बनी है। इस साल मीशा का बर्थडे रेनबो,  ब्राइट कलर्स ,, और सिंपल डेकोरेशन से सजा था ।मीरा कहती हैं कि मैं इस दिन को लेकर काफी एक्साइटेड थी और बहुत दिन से इसका इंतजार कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस के लिए यादगार रहेगा 40 साल की जिंदगी का ये कामयाब सफर

पार्टी में शामिल रहे इंटरेस्टिंग गेम्स
मीरा ने बर्थडे पार्टी की मस्ती के बारे में बताते हुए लिखा डॉग एंड द बोन, लेमन एंड  स्पून रेस, और ट्रेजर हंट मजेदार रहा। मुझे लगता है कि इनका आनंद बच्चों से ज्यादा बड़ों ने उठाया।
आपको बता दें कि इस जोड़े ने साल 2015 में शादी की थी और शादी के एक साल बाद 26 अगस्त 2016 को उन्होंने अपनी बेटी मिशा का स्वागत किया । ।  मीशा के जन्म के 2 साल बाद मीरा ने बेटे जैन को  जन्म दिया ।  मीरा अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ फैमिली फोटो शेयर करती नजर आती हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: