नाखूनों को मजबूत बनाने लिए कारगर हैं लहसुन, ऐसे करें उपयोगी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नाखूनों को मजबूत बनाने लिए कारगर हैं लहसुन, ऐसे करें उपयोगी


<-- ADVERTISEMENT -->




 
लगभग हर लड़की को नाखून बढ़ाने का काफी शौक होता है। बढे हुए नाख़ून हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन उनका टूटना बहुत बेकार होता है। स्वस्थ और सुंदर नाखून आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देते हैं। इसलिए लगभग हर लड़की चाहती है कि उसके नाखून तेजी से बढ़ें और दिखने में खूबसूरत लगें। अगर आप भी अपने नाखूनों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन घरेलु टिप्स को अपना सकते हैं। स्वस्थ और लंबे नाखूनों पर आप नेल आर्ट करके दूसरों की तारीफें बटोर सकती हैं। लेकिन कई लड़कियों के नाखून अच्छी तरह से बढ नहीं पाते।


लहसुन में मौजूद मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम के कारण यह  नाखूनों को मजबूती प्रदान करता है।साथ ही लहसुन को नाखूनों पर लगाने से रक्त संचार बढ़ता है जिससे नाखूनों में मजबूती और चमक आती है।कई बार नाखून इंफेक्शन के कारण भी टूटते हैं, नाखूनों पर लहसुन लगाने से इस समस्या से भी बचा जा सकता है।

लहसुन लगाने के उपाय:
- लहसुन की कली को लेकर उसे दो टुकड़ों में काट ले।
- इसे अपने नाखूनों पर 5-10 मिनट तक रगड़ें।
- इससे आपके नाखून 10 दिनों में ही बढ़ने लगेगें।
- जल्द फायदा पाने के लिए इस प्रक्रिया आपको रोजाना सुबह और शाम करना चाहिए।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: