Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

1 नवंबर से इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें लिस्ट


<-- ADVERTISEMENT -->




 
साल 2021 खत्म होने में बस तीन महीने बाकी रह गए हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि एंड्रॉयड और iOS पर वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने का टाइम भी आ गया है। वॉट्सऐप ने उन डिवाइस की लिस्ट जारी की है, जिस पर 1 नवंबर, 2021 से वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से एंड्रॉयड 4।0।3 या उससे कम OS पर काम करने वाले फोन और ऐपल आईफोन जो iOS 9 या उससे पुराने हैं, उन पर वॉट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा।

वॉट्सऐप द्वारा जारी की गई एंड्रॉयड फोन की लिस्ट में जो फोन हैं, उनमें सैमसंग, LG, ZTE, हुवावे, Sony, Alcatel और कई फोन मौजूद हैं। दूसरी तरफ iPhones की बात करें तो इसमें iPhone SE और iPhone 6S है।

Samsung के फोन में सैमसंग Galaxy Trend Lite, सैमसंग Galaxy Trend II, Galaxy SII, गैलेक्सी S3 mini, गैलेक्सी Xcover 2, गैलेक्सी Core और गैलेक्सी Ace 2 में सपोर्ट बंद कर रहा है।

LG के Lucid 2, LG ऑप्टिमस F7, LG ऑप्टिमस F5, ऑप्टिमस L3 II Dual, ऑप्टिमस F5, ऑप्टिमस L5, ऑप्टिमस L5 II, Optimus L5 डुअल, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, ऑप्टिमस F3, Optimus L4 II, ऑप्टिमस L2 II, Optimus Nitro HD और 4X HD, और ऑप्टिमस F3Q में भी सपोर्ट बंद हो जाएगा।

इसके अलावा चीनी फोन बनाने वाली कंपनी ZTE के फोन भी मौजूद हैं, जिसमें ZTE ग्रैंड S Flex, ZTE V956, ग्रैंड X Quad V987 और ZTE Grand Memo में भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा।

हुवावे के Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D क्वाड XL, Ascend D1 क्वाड XL, Ascend P1 S और Ascend D2 में ऐप नहीं चलाया जा सकेगा।


Sony के Xperia Miro, सोनी Xperia Neo L और सोनी Xperia Arc S भी लिस्ट में मौजूद हैं। साथ ही इसमें Alcatel, HTC, Lenovo के फोन भी हैं।

अब जब इन स्मार्टफोन में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने जा रहा है, इसका मतलब ये नहीं है कि 1 नवंबर आते ही इस पर ऐप काम करना बंद कर देगा, लेकिन इन फोन को सिक्योरिटी अपडेट, नए फीचर मिलना बंद हो जाएंगे, जिससे धीरे-धीरे पुराने फोन पर ऐप का कोई काम नहीं रहेगा।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: