भविष्य में दो मर्द मिलकर बच्चे पैदा कर सकेंगे - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

भविष्य में दो मर्द मिलकर बच्चे पैदा कर सकेंगे

two-men-born-children-together. भविष्य में दो मर्द मिलकर बच्चे पैदा कर सकेंगे

<-- ADVERTISEMENT -->


sperm_and_ovum_artwork
#नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में छपे इस शोध के निष्कर्षों से यह पता चला है कि भविष्य में बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया से औरतों को दूर रखा जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती प्रयोगों से ऐसा लगता है कि एक दिन अंडाणुओं की मदद के बिना भी बच्चे पैदा किए जा सकेंगे ।

#वैज्ञानिकों ने इस दिशा में चूहे के स्वस्थ बच्चे को पैदा करने में कामयाबी हासिल की है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ शुक्राणुओं की मदद ली । बाथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक अनिषेचित अंडे से इस प्रयोग की शुरुआत की थी।

#वैज्ञानिकों ने रसायनों का इस्तेमाल कर एक नकली भ्रूण बनाया।शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर चूहे के नकली भ्रूण में शुक्राणु को डालकर चूहे के स्वस्थ्य बच्चे पैदा किए जा सकते हैं तो बहुत संभव है कि एक दिन इंसानों को भी अंडों के अलावा दूसरी कोशिकाओं से पैदा किया जा सके।


<-- ADVERTISEMENT -->

Rochak

Post A Comment:

0 comments: