बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर मालद्वीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
लुक की बात करें तो सारा प्रिटिंड मल्टीकलर ब्रालेट के साथ मैचिंग साइड स्लिट लाॅन्ग स्कर्ट में बोल्ड दिख रही हैं।
मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स उनके लुक को पूरा कर रहे हैं। सारा पूल किनारे बैठ कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा-'sandy toes & Sunkissed nose।'
काम की बात करें तो सारा और वरुण की फिल्म 'कुली नंबर 1' हाल ही में रिलीज हुई है। यह 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन की रीमेक है।इसके अलावा सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में में भी दिखेंगी।
Post A Comment:
0 comments: