इंसान की माथे की लकीरों का भी होता है उसकी किस्मत से कनेक्शन, जानिए - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इंसान की माथे की लकीरों का भी होता है उसकी किस्मत से कनेक्शन, जानिए


<-- ADVERTISEMENT -->


जिस तरह से हाथों की रेखाएं किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में बताती हैं उसी तरह माथे को देखकर भी जीवन की स्थितियों के बारे में जाना जा सकता है। हम पुरुष के माथे की रेखा देखकर बहुत कुछ आकलन कर सकते हैं। शास्त्रों में कहा जाता है अक्सर हमने सुना होगा की आपके माथे की लकीरें आपका भविष्य तय करती हैं। 

क्‍या कहती हैं पुरुषों के माथे की रेखाएं

जिस व्यक्ति का माथा उपर से उठा हो तथा नीचे से झुका हुआ हो, वह मनुष्य एकाधिक स्त्रियों से विवाह करने वाला होता है। ऐसे पुरूष अधिक शिक्षा प्राप्त करके उच्च मुकाम हासिल कर लेते है।

समुद्रशास्त्र के अनुसार कहा जाता है की जिस व्यक्ति के मस्तक पर छोटा चांद बना होता है उस व्यक्ति पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है व ऐसे व्यक्ति खासकर पुरुष सन्यासी, उपदेशक या योगी होते हैं।

जिन पुरुषों का मस्तक चौड़ा होता है ऐसे व्यक्ति के अधिक पुत्रों का सुख भोगता है, व उसकी संतान बहुत ही भाग्यशाली भी होती है। परंतु ये लोग काम-धंधे को लेकर परेशानी झेलते हैं।

जिस व्यक्ति के ललाट पर उद्धव रेखा, त्रिशूल व स्वास्तिक आदि बना होता है ऐसे व्यक्ति धन, पुत्र एंव स्त्री युक्त होकर सुखमय जीवन व्यतीत करते है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: