नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। कुछ वक्त पहले करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने जेह अली खान रखा है। इससे पहले उनका बेटा तैमूर अली खान है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी है। ऐसे में दो बार प्रेग्नेंट होने के बाद अब करीना ने अपनी किताब लॉन्च की है।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, करीना कपूर ने दो दिन पहले अपनी किताब लॉन्च की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को अपनी नई किताब 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' फैंस के साथ शेयर की। इस किताब को बेबो ने अपना तीसरा बच्चा बताया है। लेकिन अब लगता है कि इस किताब के कारण वह बड़ी मुसीबत में फंसने वाली हैं। करीना ने दो दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था।
वीडियो में वह अपने किचन में खड़ी होती हैं और पूछती हैं कि क्या बन रहा है? इसके बाद ओवेन के खोलती हैं और उसमें एक किताब निकालती हैं और कहती हैं ये बन रहा हैं। किताब के कवर पर करीना के बेबी बंप के साथ एक फोटो है। उन्होंने अपनी किताब का नाम 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' रखा है। लेकिन उनकी किताब पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ें: 'देवदास' फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने पहनी थीं 600 साड़ियां, चंद्रमुखी के कोठे को बनाने में लगे 12 करोड़
ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसुफ ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित सीमेट्री में एक बैठक का आयोजन किया। इस आयोजन में करीना के द्वारा उनकी किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया गया। बोर्ड ने इस नाम को रखने की निंदा की है। कहा जा रहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर सहमति जता दी गई है। ऐसे में बोर्ड जल्द कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बता दें कि करीना कपूर ने किताब में अपने दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया है
Post A Comment:
0 comments: