स्मार्टफोन की स्लो स्पीड से है परेशान तो आपके काम आएंगे ये तरीके, जरूर करें ट्राई - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

स्मार्टफोन की स्लो स्पीड से है परेशान तो आपके काम आएंगे ये तरीके, जरूर करें ट्राई


<-- ADVERTISEMENT -->


आजकल स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अपने स्मार्टफोन मे इस्तेमाल कर रही हैं। दमदार प्रोसेसर और रैम जो कि बीते कुछ सालों मे कंप्यूटर लैपटॉप में इस्तेमाल होते थे, वो आज स्मार्टफोन्स मे इस्तेमाल होते हैं। लेकिन फिर भी यूज़र्स को अपने फोन का स्लो रिस्पांस या फिर हैंग होने की शिकायत रहती है।

स्मार्टफोन की स्लो स्पीड

अक्सर लगातार चलते रहने से एंड्रायड सिस्टम आपके मोबाइल के हर प्रोसेस के लिए टेम्पररी फाइल बनाते रहते हैं। मेमोरी का भी एक बड़ा हिस्सा लगातार यूज़ होने से हमेशा ऑक्युपाईड रहता है, आपका फोन इसीलिए स्लो रिस्पांस या हैंग होते रहता है। इसीलिए एक तय समय के बाद अपने फोन को ज़रूर रीस्टार्ट करें।

अपने स्मार्टफोन को हमेशा ही उसको मिलने वाले अपडेट से अपडेटेड रखें, क्योंकि अपडेट मे कई बार बग पैच होते हैं, जो स्मार्टफोन मे किसी गलत प्रोग्राम को सही करने के अलावा नए फीचर्स भी मिलते हैं।

अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को कभी भी दो तिहाई से ऊपर फुल न करें। कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो बिना वजह आपके फोन मे पड़े रहते हैं और बैकग्राउंड में रन भी होते रहते हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: