घर पर बनाएं बादाम का होममेड काजल, यहां जानिए बनाने का सबसे आसान तरीका - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

घर पर बनाएं बादाम का होममेड काजल, यहां जानिए बनाने का सबसे आसान तरीका


<-- ADVERTISEMENT -->


काजल आखो के लिए बेहद फायदेमंद होता है ये आखो की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ आखो को स्वस्थ भी रखता है। 

आज हम आपको घर पर ही बादाम का काजल बनाने के बारे में बताने जा रहे है ये आपकी आखो के लिए बेहद फायदेमंद होता है तो चलिए जानते है इसे बनाने के तरिके बारे में। 


घर पर काजल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक दीपक, सरसरो का तेल, दो बादाम, रुई की बती की जरूरत होगी आप सबसे पहले दीपक में सरसो का तेल डाले अब इसमें दो बादाम को डाले और रुई की बत्ती को तेल में रख दे। 

अब इसे जलाकर छोड़ दे अब एक प्लेट ले और उससे दीपक को ढक दे लेकिन धायण रखे की दीपक भुझना नहीं चाहिए अब प्लेट पर कालिख जमना शुरू हो जाएगी ये कालिख आपका काजल होगा। 


अब आप इसे एक चम्मच की मदद से एक डीबी में निकाल ले और इसमें कुछ बुँदे बादाम की तेल की मिक्स कर ले अब अपना होममेड काजल बनकर तैयार है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: