
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "समापन हो गया पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद"
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर के रिलीज होने की तैयारी कर रही है। जिसका डायरेक्शन रमीन बहरानी ने किया और यह फिल्म अरविंद अडिगा की इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होना है।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही खबर आई थी कि उन्होंने lock-down के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया था। दरअसल वह फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग के दौरान अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नॉटिंग हिल में वुड कलर सैलून में थी, तभी पुलिस को जानकारी मिली थी और उन्होंने सैलून पहुंचकर मौखिक रूप से आगाह किया था।
Post A Comment:
0 comments: