फिल्म 'बॉर्डर' के निर्देशक जेपी दत्ता को मिलने लगी थीं जान से मारने की धमकियां - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

फिल्म 'बॉर्डर' के निर्देशक जेपी दत्ता को मिलने लगी थीं जान से मारने की धमकियां


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली। आज देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस में अक्सर बॉलीवुड में बनी देशभक्ति फिल्मों के गानों को सुना जाता है। हिंदी सिनेमा जगत ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं। जो लोगों को खूब प्रेरित करती हैं। इन फिल्मों में से 'बॉर्डर' और 'एलओसी' कारगिल मुख्य फिल्में हैं। जिन्हें मशहूर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने बनाया था। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान जेपी दत्ता को जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी थी, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला। बताया जाता है कि जब फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज़ हुई। तब जेपी दत्ता के परिवार पर मुसीबतों के बादल छा रहे थे। जिसके बाद फिर जब जेपी दत्ता ने फिल्म 'एलओसी कारगिल' बनाने का फैसला लिया तो परिवार वालों ने उन्हें रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन जेपी दत्ता अपनी बात से पीछे नहीं हटे।

jp_1.jpg

जेपी दत्ता को मिलने लगी जान से मारने की धमकियां

जेपी दत्ता ने जो फिल्म 'बॉर्डर' बनाई थी वो भारत और पाकिस्तान के 1971 युद्ध पर आधारित थी। फोबर्स को दिए एक एंटरव्यू में जेपी दत्ता ने बताया था कि जब फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई तो उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा था। जिसके बाद उन्हें दो बॉडीगार्ड्स दिए गए थे। वो बॉडीगार्ड्स हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते थे। करीबन 3-4 महीने तक वो उन्होंने अपनी लाइफ यूं ही बिताई।

यह भी पढ़ें- देशभक्ति फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में एंट्री करने जा रहे हैं जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधी, यहां जानें पूरी डिटेल

jp_3.jpg

परिवार से भिड़ गए थे फिल्म एलओसी कारगिल

जेपी दत्ता ने बताया कि 'बॉर्डर' में जो स्थितियां बनी थीं। उससे उनका परिवार बुरी तरह से डर गया था। ऐसे में जब उन्होंने एलओसी कारगिल बनाने का फैसला लिया तब उनका परिवार पूरी तरह से उनके खिलाफ था। जेपी दत्ता कहते हैं कि 'जब उन्होंने अपने परिवार से फिल्म बनाने पर बहस की और उन्हें समझाया कि हम सभी को किसी ना किसी तरह से, कभी ना कभी तो मरना होगा।

अगर वो सैनिक देश के लिए खड़े हो सकते हैं। वो अपनी जान दे सकते हैं। तो वो उनके लिए क्यों नहीं मर सकते हैं? जेपी दत्ता ने अपने परिवार को साफ कह दिया था कि वो अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। वो ये जरूर करेंगे और इतिहास दर्ज कराएंगे।'

 

यह भी पढ़ें- 'गुलामी' से 'बॉर्डर' तक कैमरे से कमाल रचे Ishwar Bidri ने, राजकुमार संतोषी के भी पसंदीदा सिनेमाटोग्राफर रहे

jp_5.jpg

पैसा कमाने के लिए नहीं बनाई फिल्में

जेपी दत्ता ने आगे बताया कि उन्होंने कभी भी फिल्में पैसे कमाने के लिए नहीं बनाई। ना ही कभी उन्होंने फिल्म को तीन घंटे या ढाई घंटे करने का फैसला लिया। एलओसी कारगिल फिल्म चार घंटे की फिल्म थी। जेपी दत्ता बतातें है कि वो अधिकारियों से मिले थे, इसलिए उन्होंने फिल्म की लंबाई को उतना ही रखा।

यही नहीं वो उन अधिकारियों के बच्चों से भी मिले थे और जाना कि कैसे वो बड़े हुए और कैसे वो लड़े। अगर वो फिल्म को छोटा करने की कोशिश करते तो फिल्म से उनके जीवन और उनकी जिंदगी से जुड़ी कहानियों को हटाना पड़ जाता। फिर कभी वो उन परिवार को सम्मान नहीं दे पातें।

jp_4.jpg

एलओसी कारगिल के बाद नहीं मिली धमकियां

जब फिल्म एलओसी कारगिल रिलीज़ हुई तो जेपी दत्ता को धमकियां मिलनी बंद हो गई थीं। जेपी दत्ता ने इस फिल्म में 1999 कारगिल युद्ध को दर्शाया था। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, मनोज बजपेयी, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, ईशा देओल और रवीना टंडन मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: